स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश

सत्र 2021-22 में स्नातक प्रथम वर्ष के सभी संकायों में प्रवेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार होंगे विद्यार्थी प्रवेश लेते समय निम्न को भलीभांति समझ लें तदुपरांत कॉलेज की वेबसाइट में ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म में विषयों का चयन करें त्रुटि होने पर प्रवेश निरस्त किया जा सकता है .

1) सभी संकाय बी0, बीएससी0, बीकॉममें प्रवेश सेमेस्टर के आधार पर होंगे प्रत्येक वर्ष में सेमेस्टर वर्ष में कुल सेमेस्टर होंगेजिसमें वर्ष का सर्टिफिकेट वर्ष का डिप्लोमा तथा वर्ष की स्नातक डिग्री की उपाधि दी जाएगी

2) विद्यार्थी को अपनी कक्षा से (बी0, बीएससी0, बीकॉम0 ) से दो मुख्य विषयों का चयन करना होगा जिसका अध्ययन वह वर्ष तक कर सकता है

3) तीसरेमुख्य विषय का चुनाव विद्यार्थी अपने संकाय या किसी भी अन्य संकाय से कर सकता है

4) इलेक्टिव पेपर का चयन विद्यार्थी द्वारा किसी भी संकाय से करना होगा विद्यार्थी यह सुनिश्चित कर लेकि तीसरे मुख्य विषय तथा माइनर इलेक्टिव पेपर का चयन छात्रों द्वारा इस प्रकार किया जाएगा कि इनमें से एक विषय अपने संकाय के अतिरिक्त अन्य संकाय से हो उदाहरणार्थ बीदो विषय कला संकाय से होंगे तीसरा विषय विद्यार्थी कलाविज्ञान या कॉमर्स से ले सकता है यदि तीन विषय कला संकाय से लेता है तो चौथा माइनर इलेक्टिव पेपर का चयन विज्ञान या कॉमर्स संकाय से करना अनिवार्य होगा तालिका में दर्शाए गए विषयों के आधार पर विषय का चयन किया जाना है .

 

नोट:- विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भरते समय विषय का चयन सावधानी पूर्वक करें बाद में किसी भी दशा में विषय परिवर्तित नहीं किए जाएंगे

Scroll to Top